झांसी 01 अगस्त । अगस्त माह का प्रथम सप्ताह विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाए जाने के शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम मेंबुंदेलखंड के झांसी जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सीएमओ ऑफिस के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय की अध्यक्षता में किया गया।
डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि शिशु के लिए स्तनपान सर्वोत्तम आहार तथा शिशु का मौलिक अधिकार है। मां का दूध शिशु के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह शिशु को डायरिया, निमोनिया एवं कुपोषण से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने बताया कि आवश्यक है कि जन्म के तुरंत बाद अति शीघ्र 1 घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान अवश्य प्रारंभ कराया जाए, 6 माह तक केवल मां का दूध दिया जाए, शिशु के 6 माह पूरे होने पर ऊपरी अनुपूरक आहार की शुरुआत स्तनपान के साथ की जाए तथा 2 वर्ष की आयु पूरी होने तक आहार के साथ स्तनपान जारी रखा जाए, जन समुदाय को जागरूक करने एवं स्तनपान कराने में माता को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन 01 अगस्त से 07 अगस्त 2024 तक किया जाएगा।