प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

झांसी मंडल में बने 12 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड

//

झांसी 20 नवंबर । झांसी मंडल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 12 लाख से अधिक कार्ड अभी तक बनाये जा चुके हैं और अनेक मरीजों ने इस योजना का लाभ लिया है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों को हैल्थ एण्ड वैलेनेंस सेन्टर या आरोग्य केन्द्र के रुप में स्थापित किये जाने सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की अपर निदेशक, डाॅ. आर के सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। अपर निदेशक ने कहा है कि शेष बचे लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड शीघ्र बनाये जायें। सभी संविदा कर्मियों के मानदेय समय से भुगतान हेतु सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पीबीआई के भुगतान पर भी गहन चर्चा की गयी।

अपर निदेशक ने कहा कि माह अक्टूबर तक एनएचएम के अन्तर्गत स्वीकृत लेखा मदों में से आधे से अधिक लेखा मदों में अब तक की प्रगति चिन्ताजनक है। उत्तरदायी अधिकारी त्वरित गति से समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर लम्बित गतिविधियों को यथाशीघ्र पूर्ण करायें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

मंडल के सभी सीएमओ को निर्देश गये कि वे अपने स्तर पर विशेष वित्तीय समीक्षा कर जनपद स्तर पर ऐसी कार्ययोजना तैयार करायें जिससे स्वीकृत सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व हो सके।

मण्डलीय परियोजना प्रबंधक, एनएचएम या सिफ्सा द्वारा व्यय संबंधी आंकड़ों प्रस्तुत किये गये। जनपद झांसी में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष व्यय 31 प्रतिशत जनपद जालौन में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष व्यय 34 प्रतिशत तथा जनपद ललितपुर में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष व्यय 30 प्रतिशत व्यय पाया गया।

अनेक लेखा मदों में व्यय शून्य पाये जाने पर अपर निदेशक डॉ़  सोनी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत मदों में व्यय न किये जाने की स्थिति में संबंधित नोडल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी अत: सभी नोडल अधिकारी इस कार्य को समयबध्द तरीके से पूर्ण करायें।

बैठक में डॉ़ सुधाकर पांडेय सीएमओ, मण्डल के समस्त सीएमओ, सीएमएस, एसीएमओ (नोडल अधिकारी) एवं अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारियों, प्रबंधकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जीआरपी के हत्थे चढ़ा 25 हजार का फरार इनामी बदमाश

Next Story

झांसी : भारत केसरी दंगल में पहलवानों ने दिखाये एक से बढकर एक दाव

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)