झांसी। अमृत स्टेशन योजना के तहत सर्वथा नये कलेवर में आये झांसी रेल मंडल के दो स्टेशन ओरछा और पुखरायां का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को वर्चुअल लोर्कापण करेंगे। इनके साथ ही योजना के प्रथम फेज में 101 अन्य रेलवे स्टेशनों का भी लोर्कापण किया जायेगा।

डीआरएम दीपक सिन्हा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन 103 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम फेज में कल वर्चुअल लोकार्पण करने जा रहे हैं उसी के तहत झांसी रेल मंडल के भी दो स्टेशन स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। ओरछा और पुखरायां स्टेशन दोनों स्टेशन आध्यात्मिक चेतना, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का अनूठा संगम हैं और दोनों लोकार्पण गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।
राजा के रूप में विराजित भगवान राम की नगरी ओरछा नगर एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यटन केंद्र है। इस नगर को सेवित करने वाले ओरछा रेलवे स्टेशन को रुपए 6.5 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है। इससे यहां के स्थानीय नागरिकों के साथ ही इस नगर में पूरी दुनिया से आने वाले पर्यटको को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी ।

इस स्टेशन को ओरछा मंदिर के तर्ज पर स्टेशन को डिजाइन किया गया है। यहां रामराजा सरकार और हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है। यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन के लिए सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया की बाउंड्री वॉल पर की तेरी कल से रामायण के दृश्य को दर्शाया गया है।
साइकिल और अन्य गाड़ियों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यहां पर टिकटिंग के लिए आधुनिक और सुविधाजनक टिकट काउंटर के अलावा एटीवीएम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यात्री प्रतीक्षालय को यात्रियों की सुविधा हेतु आधुनिक और आरामदायक बनाया गया है। यात्रियों के सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन के लिए 03 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया गया है। यात्रियों को बारिश एवं धूप से सुरक्षा देने के लिए सुंदर, आकर्षक और आरामदायक मिनी कवर शेड्स लगाए गए है। दिव्यांगजनों के लिए शौचालय और रैंप बनाए गए हैं। साथ ही अन्य यात्रियों के लिए पे एंड यूज़ टॉयलेट भी बनाए गए हैं।
श्री सिन्हा ने बताया कि कानपुर देहात जिले में उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के अंतर्गत झासी-कानपुर खंड पर स्थित पुखरायां रेलवे स्टेशन को रुपए 7.22 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है, इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी । इस पुनर्विकास कार्य के तहत स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास और जल निकासी में सुधार किया गया है। साथ ही मौजूदा स्टेशन भवन के अग्रभाग में सुधार के अतिरिक्त एक वीआईपी कक्ष का प्रावधान, प्रतीक्षालय में सुधार, कवर ओवर प्लेटफॉरम और प्लेटफॉर्म सरफेसिंग का विस्तार किया गया है। प्लेटफॉर्म पर सामान्य शौचालय के प्रावधान के अलावा पे एंड यूज शौचालय का प्रावधान भी किया गया है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सेना के वर्तमान और सेवानिवृत्त अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजन, पद्म पुरस्कार से सम्मानित विशिष्टजन, स्थानीय लोग तथा रेल परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। इस दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन