अनुराग शर्मा

मोदी सरकार किसान कल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है : अनुराग शर्मा

//

झांसी । झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने बार ब्लॉक स्थित ग्राम बछावनी में किसानों के समग्र विकास को समर्पित “विकसित कृषि संकल्प अभियान” में प्रतिभाग कर क्षेत्रीय किसानों से आत्मीय संवाद स्थापित किया।

अनुराग शर्मा

अपने उद्बोधन में सांसद श्री शर्मा ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के माध्यम से हम किसानों को यह संदेश दे रहे हैं कि वे आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करें, कृषि का विविधीकरण करें और नवाचारों को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि करें। आज के किसान अपने परिश्रम व नवाचारों के बल पर न केवल स्वयं को समृद्ध कर रहे हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना रहे हैं।”

इस अवसर पर चारागाह अनुसंधान केंद्र, झांसी के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को उनकी फसलों, पशुधन और उत्पादन बढ़ाने के उपायों के संबंध में महत्वपूर्ण परामर्श दिए गए। वैज्ञानिकों ने किसानों की आय को दोगुना करने, मृदा स्वास्थ्य सुधार, उन्नत बीज व तकनीकी के प्रयोग जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

अनुराग शर्मा

सांसद  ने  कहा “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार किसान कल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। वर्ष 2013-14 की तुलना में 2025-26 तक केंद्र सरकार ने कृषि बजट में पांच गुना वृद्धि की है। एमएसपी में भी रिकॉर्ड स्तर तक वृद्धि हुई है। भाजपा सरकार की प्रत्येक योजना किसानों के समग्र विकास को समर्पित है।”

श्री शर्मा  ने प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए किसानों से कम से कम एक देशी गाय पालन करने का आग्रह किया, जिससे लागत में कमी और जैविक उत्पादन को बल मिल सके।

अनुराग शर्मा

कार्यक्रम के समापन पर सांसद श्री शर्मा ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, क्षेत्र के किसान बंधु और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विकसित कृषि संकल्प अभियान निश्चित रूप से क्षेत्रीय किसानों के जीवन में सकारात्मक व अभूतपूर्व परिवर्तन लाने का कार्य करेगा।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में मल्लखम्भ कोर्ट का विधिवत उद्घाटन

Next Story

कांग्रेस ने मांगे पार्षदों के उम्मीदवारों के आवेदन

Latest from Jhansi