कांग्रेस की महिला विंग

बेटियों को बचाने व पढ़ाने के नारे देने वाली मोदी सरकार बेटियों पर कर रही अत्याचार:नीता अग्रवाल

//

झांसी 03 जून । देश की खिलाड़ी बेटियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ आज वीरांगना नगरी झांसी में कांग्रेस की महिला विंग ने मोर्चा खोला और उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बेटियों को बचाने और पढ़ाने का नारा देने वाली सरकार बेटियों पर ही अत्याचार कर रही है।

यहां मानिक चौक स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में आज आयोजित पत्रकार वार्ता में महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष सरला भदौरिया, शहर अध्यक्ष आशिया सिद्दीकी और प्रदेश महासचिव मुन्नी कन्नौजिया के साथ शहनाज हुसैन भी उपस्थित रहीं।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे देश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार बेटियों पर लगातार  अत्याचार कर रही है। जहां एक ओर लोकतंत्र के मंदिर नए संसद का उद्घाटन हो रहा था, वहीं दूसरी ओर अपने इंसाफ की गुहार लगा रही महिला खिलाड़ियों पर अत्याचार किया जा रहा था, उनकी पिटाई की जा रही थी। उन बेटियों का गुनाह केवल इतना है कि पिछले 35 दिन तक यह बेटियां राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठकर अपने साथ हुए यौन शोषण के विरोध में आवाज  उठा रही थी।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के इस कृत्य से निश्चित तौर पर देश का मान बड़ा होगा…..अपने आप को विश्व गुरु कहने वाले मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की  इज्जत तार तार कर दी। हाल यह है कि 176 देशों वाली वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने भी भारत को बर्खास्तगी का अल्टीमेटम दे दिया है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के नाक के  नीचे एक  नाबालिक लड़की साक्षी की निर्मम हत्या कर दी जाती है और दिल्ली पुलिस और गोदी मीडिया महिला खिलाड़ियों के आंदोलन को दबाकर साक्षी हत्या कांड में प्रधानमंत्री मोदी का  महिमामंडन करने में लगी हुई है।

जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरला भदौरिया ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी जी संसद का उद्घाटन कर रहे और अपराधी बृजभूषण को अपने साथ लिए हुए हैं वहीं यौन शोषित, पीड़ित महिलाओं पर लाठियां चलाई जा रही हैं।  मोदी सरकार की महिला मंत्री स्मृति ईरानी जो गैस का सिलेंडर सर पर लेकर घूमती थी, जो महिलाओं के अत्याचार  की बात करती थी। आज उनके मुंह पर टेप लगा हुआ है। महंगाई, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर तो स्मृति ईरानी जी की बोलती बंद हो गई है। धिक्कार है मोदी सरकार पर, जिसमें महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है।

महिला कांग्रेस की कार्यवाहक शहर अध्यक्ष  आसिया सिद्दीकी ने कहा कि आज देश की बहादुर बेटियां, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर मेडल हासिल किए थे,आज उन्हें गंगा में बहाने की नौबत आ गई है। आज पूरा देश और कांग्रेस पार्टी, मोदी जी और उनके मंत्रियों से सवाल पूछना चाहती है। क्या मोदी सरकार और खुद मोदी इतने कमजोर हैं कि एक सांसद के सामने घुटने टेक दिए? यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह से अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया ? क्या सत्य का साथ देना नए भारत में जुर्म है? नए भारत में बेटियां सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा “ हम राष्ट्रपति महोदय से मांग करते हैं कि बृज भूषण शरण सिंह का इस्तीफा शीघ्र हो और मोदी सरकार और अमित शाह उन्हें बचाने की कोशिश ना करें। आरोपित बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी शीघ्र हो और कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, तभी इस देश की बेटियों के साथ इंसाफ होगा।”

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में ऑनर किलिंग का मामला: मां-बाप ने गला दबाकर कर दी बेटी की हत्या

Next Story

ललितपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान की मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)