झांसी । पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आम जनता को आपात स्थिति में सुरक्षा के गुर सिखाने को बुंदेलखंड के झांसी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।


गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार झांसी पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निगरानी में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी का पूर्वाभ्यास किया गया।


मॉक ड्रिल में इमरजेन्सी सेवा से सम्बन्धित विभागों द्वारा आपसी तालमेल व त्वारित कार्यवाही का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों को आपदा या हवाई हमले जैसी परिस्थितियों में सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी देते हुए ब्लैक ऑउट के दौरान अमल में लायी जाने वाली कार्यवाही एवं बरती जानी वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
