झांसी 11 अप्रैल । देश के साथ साथ जिले में बढ़ते करोनो मामलों को देखते हुए झांसी स्वास्थ्य विभाग पूरी सावधानी बरत रहा है और इसी क्रम में जनपद में कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए मंगलवार को सात स्वास्थ्य केन्द्रों पर मॉकड्रिल की गयी।
बस स्टेंड एवं रेलवेस्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आने जाने वाले यात्रियो की जांच शुरू कर दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडे ने बताया कि यह मॉकड्रिल कोविड के नए वैरियंट के संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल समेत पाँच अन्य स्वास्थ्य केन्द्रोंने हिस्सा लिया। इस दौरान अन्य विभागों से स्वास्थ्य टीम का और स्वास्थ्य टीम के आपस का समन्वय देखा गया।
उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है।जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज सहित जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का प्रदर्शन मॉकड्रिल में अच्छा रहा है। हालांकि मॉकड्रिल के दौरान कुछ सूक्ष्म कमियां नजर आईं। इन कमियों को जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
सीएमओ ने कहा कि जनपद में कोविड मरीजो की संख्या बढ़ रही है। ऐसी स्थिति सभी कोविड के नियमो का पालन करेंI किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचेI मास्क लगाएँ, भीड़ भाड़ में जाने से बचे।
इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को यदि किसी प्रकार का कोई लक्षण महसूस होता है तो जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज सहित समस्त सीएचसी एवं पीएचसी पर जांच की सुविधा उलब्ध है| वहाँ जांच कराएं, खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेI
नोडल अधिकारी डॉ रमाकांत स्वर्णकार ने बताया कि वर्तमान में 26 कोरोना संक्रमित मरीज हैं,सभी होम आइसोलेशन में हैं। जिनमें न के बराबर लक्षण मौजूद है। यदि लक्षण युक्त कोविड संक्रमित व्यक्ति आता है तो उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगाI इसके साथ ही आज सीएमओ की अध्यक्षता में एक अभिमुखिकरण किया गया ,जिसके अंतर्गत सभी को यह बताया गया कि निजी अस्पतालो में जो मरीज आ रहे हैं उनका एंटीजन एवं आरटीपीसीआर जांच करना सुनिश्चित करें।
अभिमुखीकरण के दौरान आईएमए प्रेसिडेंट डॉ आरआर सिंह, एसीएमओ डॉ एनके जैन, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ रमाकांत, डॉ संजय त्रिपाठी, डॉ सतीश अग्रवाल, डॉ राजीव जैन, डॉ राजकमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ल, डॉ अनुराधा, आईसीसीसी डॉ नीतिबाला, डॉ रुद्र सहित निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन