महिला की मौत

एमएलसी शिक्षक चुनाव:प्रथम वरीयता की मतगणना समाप्त, भाजपा को बढ़त

//
झांसी 02 फरवरी । प्रयागराज-झांसी एमएलसी शिक्षक चुनाव की मतगणना में प्रथम वरीयता की काउंटिंग देर शाम समाप्त हो गयी लेकिन इस दौर की मतगणना से विजयी का फैसला नहीं हो पाने के कारण दूसरे चक्र की मतगणना शुरू कर दी गयी।
     यहां बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) के कोठारी हॉल में 14 टेबलों पर प्रथम वरीयता की मतगणना में कोई निष्कर्ष तो नहीं निकला लेकिन दूसरे चक्र से मिले रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉ़ बाबूलाल तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिक्षक संगठन के उम्मीदवार सुरेश कुमार त्रिपाठी से 587 मतों से आगे हैं।
     सूचना विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दूसरे चक्र की मतगणना से प्राप्त रूझानों में भाजपा प्रत्याशी को 8457 मत हासिल हुए जबकि उनको कड़ी टक्कर दे रहे डॉ़ त्रिपाठी को 7870 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रताप सिंह को 5316 वोट हासिल हुए । इस मतगणना में सबसे कम वोट 75 डॉ़ प्रेमचंद्र यादव को मिले।
     प्रथम वरीयता की मतगणना से विजयी का फैसला नहीं हो पाने के कारण दूसरी वरीयता की मतगणना शुरू हो चुकी है। द्वितीय चक्र में 1185 मत अमान्य पाये गये। शिक्षक वर्ग से जुड़े इन चुनावों में इतनी संख्या में मतों का अमान्य पाया जाना शिक्षकों के स्तर को लेकर कई सवाल खड़े करता है। हालांकि उम्मीदवारों ने मत देने के संबंध में अपने मतदाता शिक्षकों को काफी जागरूक किया था लेकिन इसके बावजूद कई शिक्षक इसे नहीं समझ पाये और इसी कारण 1185 शिक्षकों के मत अमान्य घोषित कर दिये गये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

12वे इंडियन ऑयल विनोद खांडेकर ऑल इंडिया गोल्डकप हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ

Next Story

शिक्षक एमएलसी निर्वाचन:झांसी- प्रयागराज सीट पर लहराया भगवा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)