झांसी 11 नवंबर । झांसी सदर विधयक रवि शर्मा ने गोद लिए सरकारी स्कूल पूर्व माध्यमिक कम्पोजिट विद्यालय में रक्तदान कर आज अपना जन्मदिवस मनाया।
नयी बस्ती स्थित इस सरकारी स्कूल को श्री शर्मा ने गोद लिया हुआ है और वह हर साल इसी स्कूल में अपना जन्मदिवस मनाते हैं। आज उनके जन्मदिवस पर स्कूल में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन किया गया जिसमें हिस्सा लेने विधायक रवि शर्मा पहुंचे और उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी उनका आर्शीवाद लिया । इसके बाद उन्होंने रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान किया।
इस स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रेमा देवी ने बताया कि विधायक रवि शर्मा जी ने उनके स्कूल को गोद लिया हुआ है और वह हर साल अपने जन्मदिन के दिन स्कूल पर जरूर आते हैं और बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं।यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विधायक जी ने हमारे स्कूल को गोद लिया और हर साल वह अपने जन्मदिन पर यहां आने नहीं भूलते।
इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना कर अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान वहां मौजूद भाजपा शहर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित वर्तमान और पूर्व पार्षदों के साथ अन्य गणमान्यों ने भी सदर विधायक को बधाई दी।