झांसी 20 नवंबर। झांसी में मदरसा इस्लामिया जामा मस्जिद सराय में क़ौमी एकता साप्ताह के अंतर्गत रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में अनुदानित मदरसे के प्रधानाचार्य सोहेल अरशद ने बताया कि प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाई चारे को बढ़ावा देने की योजना है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में वर्तमान सरकार की अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लाभांवित कराना है इस अवसर पर समस्त स्टाफ और मदरसे के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रधानाचार्य मौलाना मो याकूब, प्रधानाचार्य ओरियंटल कॉलेज ने प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम पर जोर देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को इससे अधिक से अधिक लाभ उठाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मदरसे के बच्चे और सभी स्टाफ अभिभावक सम्मिलित हुए । अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोहेल अरशद ने सभी का आभार व्यक्त किया।