झांसी 28 अप्रैल। बुंदेलखंड के झांसी में बड़ा बाजार स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल में उन छात्रों को सम्मानित किया गया ,जिन्होंने हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षाओं में जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन कर न केवल अपने परिवार बल्कि स्कूल को गौरवांवित किया।
माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल परीक्षा में अमूल्य सुहाने ने 95.33 प्रतिशत तथा श्लोक अग्रवाल ने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया ।इसके अतिरिक्त विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिनमे दिव्यांश शर्मा ने 93.16 प्रतिशत, हर्ष खेरिया ने 93प्रतिशत और मयंक अहिरवार ने 91प्रतिशत प्राप्त किए ।
विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों का हर्षोल्लास के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी तथा शिक्षक उपस्थित रहे ।
विद्यालय प्रधानाचार्य अरिंदम घोष ने एक छात्र के जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए इन छात्रों की मेहनत से अन्य सभी को प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने उपस्थित अन्य छात्रों से भी उनके व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए लगातार प्रयास करने को कहा। उन्होंने शिक्षा के साथ साथ अन्य क्रियाकलापों में हिस्सा लेने के लिए विद्यालय द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। हाईस्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उन्होंने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन