झांसी 05 अगस्त। झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछोर गांव में एक मानसिक रूप से रोगी पुत्र ने अपने माता-पिता को ही मौत के घाट उतार दिया।घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी ।
सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश एस सहित अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घर का दरवाजा खुलवाया । इसके बाद पुलिस ने घटना की छानबीन की और आरोपी युवक को भी मकान की ही पहली मंजिल में एक कमरे से निकाल लिया गया।
पड़ोसियों ने बताया कि सुबह कूड़े की गाड़ी आने के बाद घटना के बारे में पता चला और लोगों ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस को इस बारे में सूचना दी गयी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर का दरवाजा खुलवाया।
एसएपी ने बताया कि पिछोर निवासी लक्ष्मीप्रसाद (58) और उनकी पत्नी विमला (55) की उनके पुत्र ने ही लाठी से पीट कर हत्या कर दी। लक्ष्मीप्रसाद पेशे से शिक्षक थे। माता पिता की हत्या के बाद आरोपी युवक ने खुद को पहली मंजिल पर एक कमरे में बंद कर लिया था। पुलिस ने उसे कमरे से निकाला और उसने माता पिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए युवक से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही कारण का खुलास किया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन