झांसी। बुंदेलखंड में झांसी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट क्रिकेट ग्राउंड पर मीनेश प्रीमियर लीग का आज भव्य शुभारंभ हुआ।

लीग का शुभारंभ अमित गोयल (सीनियर डी एस टी ई) के मुख्यातिथ्य में हुआ । पहला मैच आरपीएफ और इंजीनियरिंग के बीच खेला गया, जिसमें इंजीनियरिंग के टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 159 रन बनाए। हेमंत सरोज ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की शानदार पारी खेली।
जवाब में आर पी एफ की पूरी टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गई।विवेक राज मिश्रा ने 3 विकेट लिए। इंजीनियरिंग ने ये मैच 76 रनों से जीता। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच हेमंत सरोज रहे ।

वर्कशॉप कैपिटल और वर्कशॉप के मध्य हुए दूसरे मैच का शुभारंभ मुख्यातिथि बृजेंद्र यादव रेलवे इंस्टीट्यूट क्रिकेट सचिव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मैच में वर्कशॉप कैपिटल के टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 67 रन बनाए। डी कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया।जवाब में वर्कशॉप टीम ने 8.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच कुणाल गोस्वामी रहे।

तीसरा मैच लोको रनिंग सोल्जर और भेल के बीच खेला गया, जिसमें लोको रनिंग सोल्जर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट खोकर 129 रन बनाए। राहुल प्रभात ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया।
जवाब में भेल टीम 119 रन ही बना सकी। अभिषेक गुप्ता के 52 रन भी भेल टीम मैच जिताने में नाकाफी साबित हुए। भेल यह मुकाबला 10 रन से हार गई।मैच के प्लेयर ऑफ द मैच आर कुमार बने। मैचों के अंपायर जितेंद्र मीना व दीपक मीना एवं स्कोर हंसराज मीना रहे। कमेंट्री जलधारी मीना व राजेंद्र मीना ने की।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सीएल मीना,राजेंद्र मीना,रतन,राजू,केदार मीना,भगत मीना आदि मौजूद रहे।आयोजन सचिव रामराज मीना अंत में सभी का आभार व्यक्त किया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन