महिला बॉक्सरों का झांसी में हुआ सम्मान

यूपी की पदक विजेता महिला बॉक्सरों का झांसी में हुआ सम्मान

//

झांसी 02 जुलाई (वार्ता)  मध्य प्रदेश के भोपाल में खेली गयी राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तीन मेडल हासिल करने में कामयाब रही यूपी की टीम के विजेता खिलाडियों को उनके कोचों सहित आज झांसी में सम्मान किया गया।

महिला बॉक्सरों का झांसी में हुआ सम्मान
यहां माउंट लिट्रा स्कूल में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष डॉ़ रोहित पाण्डेय और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डॉ़ कंचन जायसवाल ने नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश के लिए   एक रजत और दो कांस्य पदक जीतने वाली यूथ महिला बॉक्सरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ़ पाण्डेय और डॉ़ जायसवाल ने विजेता खिलाड़ियों और दोनों कोच का फूल माला  पहनाकर और बुके देकर सम्मान किया। एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार ने दूरभाष पर खिलाडियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि
एसोसिएशन अपने खिलाडियों के साथ हमेशा खड़ी है।

इस अवसर पर डॉ़ पाण्डेय ने महिला खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  इस प्रतियोगिता में जो कमियां रह गयीं हैं,उनको दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।खिलाडियों को बेहतर प्रशिक्षण मुहैया कराने में एसोसिएशन पूरी तरह से काम करेगी।इसके साथ ही उन्होंने विजेता तीनों खिलाड़ियों को इस जीत के रूप में 10 हजार की इनाम राशि भी एसोसिएशन की ओर से दिये जाने की घोषणा की।
महिला बॉक्सरों का झांसी में हुआ सम्मान

इस दौरान डॉ़ जायसवाल ने भी पूरी टीम को बधाई दी और विजेता खिलाड़ियों साथ ही उन्हें तैयार करने वाले कोच रूखसार बानो और प्रवेश  कुमार को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने भरोसा जताया कि जिस तरह से केंद्र और प्रदेश सरकार खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है ,उसे देखकर कहा जा सकता है प्रदेश में खेलों का भविष्य अब बहुत उज्जवल है। खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन को और सुधारने में सरकार खेल विभाग के माध्यम से मदद लगातार बढ़ा रही है ,इसी का परिणाम है कि  आज यूपी की बेटियां बॉक्सिंग की नेशनल प्रतियोगिता में इतना जबरदस्त प्रदर्शन कर पायी है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगली प्रतियोगिताओं में यह बॉक्सर प्रदेश के लिए और मेडल जीत कर  लायेंगी।

कोच रूखसार और प्रवेश ने कहा कि लड़कियों ने काफी मेहनत की और रजत पदक जीतने वाली चंचल ने तो क्वार्टर फाइनल में चाटिल होने के बावजूद फाइनल तक का सफर किया  हालांकि चोट के कारण वह फाइनल में उतना जोरदार प्रदर्शन नहीं कर पायी लेकिन इन खिलाडियों में काफी दम है। एसोसिएशन भी पूरी मजबूती के साथ खिलाड़ियों के हित में काम कर रही है।  इन सभी सकारात्मक स्थितियों को देखकर पूरा भरोसा है कि अगली प्रतियोगितााओं में और मेडल लड़कियां हासिल करेंगी।

महिला बॉक्सरों का झांसी में हुआ सम्मान

रजत पदक जीतने वाली मेरठ की बॉक्सर चंचल ने कहा कि झांसी में लगे प्रशिक्षण कैंप से इस प्रतियोगिता में फाइनल तक पहुंचने में काफी मदद मिली। इस बार जो कमी चोट लगने के कारण  रह गयी उसे अगली प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीतकर पूरा करूंगी।

कांस्य पदक जीतने वाली हर्षिका राणा (सहारनपुर) और बबीता (आगरा) ने भी अगली प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा जताया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने जीते तीन मेडल

Next Story

बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए झांसी वन विभाग की मुहिम जोरों पर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)