मास्टर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

मास्टर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

//

झांसी 07 नवंबर। बुंदेलखंड के झांसी स्थित आरएनएस स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर आज मास्टर्स प्रीमियर लीग टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 7वें सीजन का शुभारंभ हुआ।

प्रतियोगिता के पहले दिन आर.एन. एस. स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर आरएनएस स्कूल के प्रधानाचार्य आलोक विरमानी ने बड़ागांव और बंगरा टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मास्टर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

टूर्नामेंट का पहला मैच बड़ागांव और बंगरा ब्लॉक के बीच खेला गया जिसमें बंगरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिसके तहत बड़ागांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

बड़ागांव की ओर से प्रभात यादव ने 78, रवि यादव सिकंदरा ने 59 व अनुज ने 22 रनो का योगदान दिया वही बंगरा की ओर से शिवम निरंजन, अरविंद राजपूत, राहुल मिश्रा व अमरदीप ने 1–1 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगरा टीम 13.2 ओवरों में 76 रन के स्कोर पर ढेर हो गई व बड़ागांव ने यह मैच 99 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया। बंगरा की ओर से शिवम निरंजन ने 27 रन, अजय कुमार व रामू यादव ने 10-10 रनों का योगदान दिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए बड़ागांव की ओर से ध्रुव पुरोहित ने 6 विकेट व रवि सिकंदरा राजेंद्र अमर सिंह व मनोज कुमार ने 1–1 विकेट चटकाए।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ध्रुव पुरोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 दिन का दूसरा मैच ललितपुर व बामौर के बीच खेला गया। ललितपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। ललितपुर की ओर से राजू यादव ने 22 व दतार सिंह ने 20 रन बनाए। वहीं बामौर की ओर से नीरज राठौर ने 3, गुलाब व केतन कुशवाह ने 2–2 विकेट लिए।
इसके जवाब में बामौर ने लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच को 3 विकेट से जीत लिया। बामौर की ओर से केतन कुशवाह ने सर्वाधिक 44 रन व राजा ने 30 रनों का योगदान दिया वही ललितपुर की ओर से राजू यादव ने 3 व दतार सिंह ने 2 विकेट लिए।
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए केतन कुशवाह को मैंन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर विमल यादव,गिरीश श्रीवास्तव, शीलेंद्र यादव,अभिषेक पाठक ,राकेश साहू,महेंद्र यादव,रितुल त्रिपाठी पुष्पेंद्र सिंह,मनोज यादव ,डॉ देवेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जीआरपी ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर पकड़ी दो लाख की शराब

Next Story

नशे के खिलाफ झांसी में युद्ध का आह्वान करती रैली का किया गया आयोजन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को