खेत में विशाल मगरमच्छ

ललितपुर: खेत में विशाल मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची दहशत

/

ललितपुर । बुंदेलखंड के ललितपुर में  सोमवार को थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम जीरोन के एक खेत में विशाल मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।

थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत गोविंद सागर बांध के भराव क्षेत्र से सटे हुए ग्राम जीरोन के एक किसान के खेत में विशालकाय मगरमच्छ अचानक जा पहुंचा , जब किसान खेत पर पहुंचे तब उन्होंने मगरमच्छ को देखा, जिससे किसानों में दहशत पैदा हो गई ।

किसानों ने  सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे व उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों व जेसीवी मशीन की मदद से मगरमच्छ को रस्सियों से बांध दिया और जेसीबी की मदद से मगरमच्छ को ट्रैक्टर की ट्राली में रखकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया, तब किसानों ने राहत की सांस ली।

इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को एहतियात बरतने की सलाह देते हुये कहा कि यदि इस प्रकार मगरमच्छ या कोई अन्य जंगली जानवर उनके खेतों में आता है तो वह उन्हें तत्काल सूचना दें ।

सं , वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर में पुलिस ने किया अफीम की खेती करने के आरोपी को गिरफ्तार

Next Story

स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह

Latest from कृषि

कृषि विश्वविद्यालय ने बड़ी पहल करते हुए की स्पीड ब्रीडिंग अनुसंधान सुविधा की स्थापना

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से