ललितपुर । बुंदेलखंड के ललितपुर में सोमवार को थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम जीरोन के एक खेत में विशाल मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।
थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत गोविंद सागर बांध के भराव क्षेत्र से सटे हुए ग्राम जीरोन के एक किसान के खेत में विशालकाय मगरमच्छ अचानक जा पहुंचा , जब किसान खेत पर पहुंचे तब उन्होंने मगरमच्छ को देखा, जिससे किसानों में दहशत पैदा हो गई ।
किसानों ने सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे व उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों व जेसीवी मशीन की मदद से मगरमच्छ को रस्सियों से बांध दिया और जेसीबी की मदद से मगरमच्छ को ट्रैक्टर की ट्राली में रखकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया, तब किसानों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को एहतियात बरतने की सलाह देते हुये कहा कि यदि इस प्रकार मगरमच्छ या कोई अन्य जंगली जानवर उनके खेतों में आता है तो वह उन्हें तत्काल सूचना दें ।
सं , वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन