झांसी।बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय मे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में आज शहीद दिवस मनाया गया।
महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा ठीक 11 बजे दो मिनट का मौन रख कर शहीद दिवस मनाया गया। स्वतंत्र भारत का सपना देखने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और उनके द्वारा दिए गए बलिदान की याद में इस दिन विश्वविद्यालय में रघुपति राघव राजा राम भजन बजाया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी वैधानिक अधिकारी, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों ने मिलकर तथा छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को नमन किया तथा भारत की सीमा पर स्वतंत्र भारत के सशस्त्र बलों के जवानों द्वारा दिए जा रहे बलिदान को भी नमन किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन