झांसी 22 मई। झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित आंतिया तालाब में डूबी एक विवाहिता का शव आज सुबह तालाब से निकाला गया।

बताया जा रहा है कि ख्याति शर्मा (22 ) उर्फ राशि ने देर रात आंतिया तालाब में आकर छलांग लगा दी । सुबह के समय लोगों ने पानी में शव उतराता देख पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
राशि पिछले दो माह से अपने मायके शारदा हिल्स में रह रही थी। उसका लगभग डेढ दो साल से टीबी का इलाज चल रहा था और बीमारी के चलते वह काफी परेशान रहती थी।
राशि की ससुराल केके पुरी कालॉनी नंदनपुरा सीपरी बाजार में हैं और उसका पति मनीष शर्मा किसी अस्पताल में कम्पाउंडर है। राशि का विवाह 2018 में हुआ था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
