बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू)

मीडिया में उद्यमिता के अनेक अवसर, कौशल विकास पर ध्यान दें छात्र: मनोहर मनोज

//

झांसी 04 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में शनिवार को आर्थिक पत्रकारिता और उद्यमशीलता विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू)

बीआईएमसीजे और आईआईसी बीयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मनोहर मनोज ने विद्यार्थियों को आर्थिक जगत की संभावनाओं और चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशक में पत्रकारिता की शिक्षा प्रमुखता से उभरकर सामने आई है।  आर्थिक पत्रकारिता में रोजगार की असीमित संभावनाएं हैं। उन्होंने मीडिया को संवैधानिक रूप से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ घोषित करने तथा मीडिया की बेहतरी के लिए एक और आयोग गठित करने की मांग उठाई।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू)
उन्होंने पत्रकारिता के फलक में विस्तार पर खुशी जताई। उन्होंने  कहा कि आर्थिक पत्रकारिता में रुचि के अनुसार अपने करियर का चुनाव करें। आज पत्रकारिता का आयाम बहुत व्यापक है। लगातार अध्ययन और विश्लेषण से आप अपनी अंतर्दृष्टि को तराश सकते हैं। उन्होंने आर्थिक विकास दर का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे विभिन्न सेक्टरों की प्रगति का ब्योरा मिलता है।  वन नेशन, वन एजुकेशन के लिए समुचित नीति बनाने की जोरदार पैरवी की। उन्होंने  लेख की विशिष्टताओं और भाषा के महत्व को भी रेखांकित करते हुए कहा कि अगर आप वैचारिक ईमानदारी से लेख लिखते हैं तो यह समाज के लिए महत्वपूर्ण होता है।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू)

चिंताजनक लहजे में कहा कि मीडिया को मीडिया को व्यवसाय के रूप में उन्नत करने की गंभीरता से कोशिश नहीं की गई।  मीडिया संस्थानों की जवाबदेही तय करने को उच्च सतरीय संस्था अब तक नहीं बनी है। बार कौंसिल की तरह ही मीडिया को मान्यता देने के लिए उच्च स्तरीय संस्था बनाई जाए। मीडिया क्षेत्र की चुनौतियों को भी रेखांकित किया जाए। मीडिया दुनिया में तमाम बदलावों का अहम कारक रहा है। चिंताजनक पहलू यह है कि मीडिया जगत में काम करने वाले लोगों के हितों की सुरक्षा को लेकर सही कदम नहीं उठाए गए।
कार्यक्रम के संयोजक डा. कौशल त्रिपाठी ने मनोहर मनोज का परिचय विद्यार्थियों से कराया। अंत में संस्थान के समन्वयक डा. जय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डा राघवेन्द्र दीक्षित, उमेश शुक्ल, डा अभिषेक कुमार, गोविंद यादव, विजय अतीत, शोध छात्रा विजया, देवेंद्र कुमार, श्रीमती कादंबरी पैन्यूली, वीरेंद्र कुमार अहिरवार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुन्देलखंड महाविद्यालय में हुआ अमृत महोत्सव पर नारी शक्ति का सम्मान

Next Story

एक लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)