झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू )में भास्कर इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में आज “भारतीय रेल में जनसंपर्क” विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस व्याख्यान में उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित छात्रों को जनसंपर्क की भूमिका, चुनौतियाँ और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग समन्वयक डॉ. कौशल त्रिपाठी द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुआ। उन्होंने मनोज कुमार सिंह का स्वागत करते हुए जनसंपर्क के महत्व पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के दौरान उन्होंने भारतीय रेल में मीडिया प्रबंधन, जनसंपर्क अभियानों, सोशल मीडिया की भूमिका, और रेल यात्रियों से संवाद के विभिन्न तरीकों पर छात्रों से संवाद किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कला संकाय के डीन, प्रोफेसर मुन्ना तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया। उन्होंने विभाग को ऐसे रचनात्मक कार्य करने के लिए बधाई दी। उन्होंने ऐसे ज्ञानवर्धक आयोजनों की नियमितता पर बल दिया।
इस अवसर पर डॉ जय सिंह, डॉ राघवेंद्र दीक्षित, उमेश शुक्ल, डॉ अभिषेक कुमार, गोविंद यादव, रिसर्च स्कॉलर्स देवेंद्र सिंह, विजया, शुभम कुशवाहा, विजय ऋषि अतीत विजय, यश अग्रवाल के साथ स्नातक एवं परास्नातक स्तर के छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।