झांसी।राम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में बुंदेलखंड के झांसी स्थित गुलाम गौस खां पार्क स्थित मल्लखम्भ कोर्ट पर निःशुल्क समर कैंप का समापन एवं मल्लखम्भ कोर्ट का विधिवत उद्घाटन आज किया गया ।
मल्लखम्भ कोर्ट का विधिवत उद्घाटन पंडित रवि शर्मा सदर विधायक के मुख्य आतिथ्य में राजवीर सिंह मुख्य अभियंता नगर निगम,लोकेंद्र सिंह पटेल कॉन्टैक्टर, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि राहुल तिवारी, उमेश अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य एवं डॉ बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
ग्राउंड पर पोल मल्लखम्भ, हैंगिंग मल्लखम्भ, रोप मल्लखम्भ,एरियल सिल्क पर बच्चों द्वारा दिखाए गए पिरामिड, उपस्थित अभिभावक एवं अतिथियों को अचंभित कर दिया।
सदर विधायक रवि शर्मा ने अपने उद्घबोधन मे कहा कि आज का दौर खेल का है प्रधानमंत्री जी की भी इच्छा है कि खेलो इंडिया, फिट इंडिया अन्य खेलों के माध्यम से आज देश में खेलों के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त की है और पहले के पदक और आज के पदकों में जमीन आसमान का अंतर है ये एकेडमी मलखम्भ के क्षेत्र में बहुत अच्छाकाम कर रही है।
डॉ बाबूलाल तिवारी ने कहा कि इस अकादमी की भूरी भूरि प्रशंसा की है और कहा कि यह छोटे-छोटे बच्चे आज इस क्षेत्र से निकालकर प्रदेश और देश में झांसी का नाम रोशन करें, यही मैं चाहता हूं और अगले एक-दो वर्षों में छोटे-छोटे बच्चे प्रदेश और नेशनल स्तर पर खेलें।
इस अवसर पर अवधेश निरंजन, राजेश पटेल, रणजीत सिंह परिहार, बलराम सिंह,आनंद बाबू बोहरा,श्रीमती धीरज वर्मा, हेमंत परिहार, हिमांशी प्रजापति, रिया साहू, सोनिया कुशवाहा,अनुज यादव, गोविंद रिछारिया,ओम साहू,मयंक राएकबार,जानवी गुप्ता, लवली साहू, दीपा कुशवाहा, अंशुमन मुकुल, रौनक,अनुज यादव, निशि, ईश्वरी, अनन्या,अर्पिता, आरबी सिंह,सृष्टि राज,मोक्ष कुमार, नव्या आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट अकादमी के सचिव अनिल पटेल,उपाध्यक्ष रामकिशन निरंजन ने एवं आभार एकड़मी अध्यक्ष रवि प्रहर में व्यक्त किया।