महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती

द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती

/

झांसी 18 नवंबर। झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनायी और इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती

यहां बड़ा बाजार स्थित द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में महारानी लक्ष्मीबाई और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सम्मान में  दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम का शुभारंभ क्रांतिकारी मंगल पाण्डेय को श्रद्धासुमन अर्पित कर  आयोजित किया गया । जिस क्रांति का शंखनाद मंगल पांडे ने किया उस क्रांति की चिंगारी को  आग बनाकर फैलाने का काम वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने किया स इस कार्यक्रम में नृत्य नाटिका के रूप में रानी लक्ष्मी बाई का संपूर्ण जीवन परिचय प्रदर्शित किया गया ।

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन विद्यालय कोऑर्डिनेटर मोंटी इंजीनियर  और जूनियर कोऑर्डिनेटर सुरभि सुहाने ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विद्यालय अध्यापिका शोभा शर्मा ने किया । समस्त कार्यक्रम संगीत शिक्षिका कुंती कौशिक के निर्देशन में आयोजित किया गया । विद्यालय  प्रांगण में उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया । महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर इस नृत्य  नाटिका ने विद्यालय के जन् जन का हृदय मोह लिया स विद्यालय प्रधानाचार्य  अरिंदम घोष ने प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा को दिखाया आईना: प्रदीप जैन आदित्य

Next Story

चैट जीपीटी बनाने वाले सैम ऑल्टमैन को ही कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)