श्रीमद भागवत कथा

झांसी:श्रीकुंज बिहारी मंदिर में महंत राधामोहन दास महाराज करेंगे श्रीमद भागवत कथा

//

झांसी।बुंदेलखंड  के झांसी स्थित श्री कुंज बिहारी मंदिर में 01-07 जनवरी 2026 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसमे बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज श्रद्धालुओं को प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा का रसास्वादन करायेंगे।

सिविल लाइन, ग्वालियर रोड स्थित कुंजबिहारी मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास ने बताया कि 01 जनवरी को प्रात: 10 बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा पचकुंइया मंदिर से प्रारंभ होगी। खण्डेराव गेट से आंतिया तालाब, बीकेडी चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल कुंजबिहारी मंदिर पर सम्पन्न होगी।शोभायात्रा भ्रमण के दौरान स्थान स्थान पर स्वागत होगा।

आपने बताया कि तारीख के अनुसार 8 जनवरी को ब्रह्मलीन महंत बिहारीदास महाराज की पुण्यतिथि है, तिथि अनुसार सफलता एकादशी एवं तारीख के हिसाब से महाराज जी ने 8 जनवरी को ही देह त्यागकर देवलोक गमन किया था।तिथि अनुसार तो ग्यारह दिवसीय प्रिया प्रीतम मिलन महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हो गया, अब तारीख अनुसार भी एक अन्य उत्सव आयोजित किया जा रहा है जो एक जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा,जिसका समापन 8 जनवरी को प्रात:9 बजे से हवन पूजन एवं पूर्णाहुति होगी तदुपरांत दोपहर 12 बजे से साधु संत एवं विप्रजनों का भण्डारा होगा।

महाराजश्री ने बताया कि इसी दिन दोपहर में सुहागिनों का आयोजन भी होगा। इस मौके पर कुंजबिहारी मंदिर के पुजारी बालकदासजी, गिरवरधारी मंदिर के पुजारी मदनमोहन दास मौजूद रहे। अंत में व्यवस्थापक पवनदास ने सभी का आभार व्यक्त किया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

घुसपैठियों को मतदान का कोई अधिकार नहीं है:अनुराग शर्मा

Next Story

झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने बांटे राजभाषा पुरस्कार

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।