(कैट)

महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था हुई मजबूत,धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे सरकार:प्रवीण खण्डेलवाल

/

झांसी। काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल ने शनिवार को कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बहुत बल मिला है ऐसे में सरकार को धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नीति निर्माण करना चाहिए।

यहां सर्किट आउस पहुंचे कैट के महामंत्री और दिल्ली की चांदनी चौक सीट से सांसद प्रवीण खण्डेलवाल ने पत्रकार वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी तथा अन्य गणमान्य व्यापारी नेताओं की मौजूदगी में  बताया कि कैट देश का व्यापारियों का सबसे बड़ा संगठन है जो लगातार व्यापारियों के हितों के संरक्षण और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के साथ सामंजस्य बनाकर काम करता है।

कैट व्यापार के नये अवसरों का लाभ उठाने और डिजिटिलीकरण के माध्यम से व्यापार में वृद्धि कराने को लेकर राष्ट्रीय अभियान चला रहा है ताकि सोशल मीडिया कॉमर्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों से व्यापार को बढाने के गुर सामान्य व्यापारियों को भी सिखाये जा सके और वह तकनीक की मदद से व्यापार वृद्धि कर पायें।

श्री खण्डेवाल ने कहा कि कैट महिला उद्यमियों को सक्षम बनाने के लिए भी लगातार काम कर रहा है। जो महिलाएं व्यापार के क्षेत्र में आना चाहती हैं उन्हें वित्तीय मदद मुहैया कराने में कैट तत्परता से काम कर रहा है।
उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ के दौरान न केवल प्रयागराज बल्कि 150 किलोमीटर के दायरे में आने वाले शहरों में तीन लाख करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। इससे लोगो को स्थायी और अस्थायी दोनों रूपों में बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार भी मिला है । हालांकि इन आंकडों की विश्ववसनीयता और कराये गये सर्वे के सैंपल तथा तरीके को लेकर पत्रकारों द्वारा किये गये तीखे सवालों के जवाब देते हुए श्री खण्डेलवाल पूरी तरह से  बैकफुट पर नजर आये।

कैट महामंत्री ने कहा कि महाकुंभ से व्यापार में आये उछाल को देखते हुए उनका संगठन सरकार से देश के बाकी हिस्सों में भी धार्मिक स्थलों और विशेषकर मंदिरों से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नीति बनाने का आग्रह करेगा। हालांकि धार्मिक पयर्टन से धर्म विशेष को होने वाले सांस्कृतिक नुकसान को देखते हुए हाल ही में जैन समाज द्वारा  धार्मिक पर्यटन के बढ़ावा देने के सरकारी प्रयासों के खिलाफ बड़ा जनांदोलन खड़ा करने के सवाल पर श्री खण्डेवाल यह कहते हुए बचाव करते नजर आये कि उनका संगठन सरकार से मात्र नीति बनाये जाने का आग्रह कर रहा है।

उन्होंने कहा कि एक देश, एक कर और एक लाइसेंस के लिए उनका संगठन प्रयास कर रहा है। इसके लिए सरकार से विचार विमर्श किया जायेगा। इतना ही नहीं कैट बाजारों में आधारभूत सुविधाओं के विकास जैसे पिंक टॉयलेट,ट्रैफिक की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर जल्द ही एक श्वेत पत्र लेकर आयेगा ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी डीएम और एसएसपी ने देखी महाशिवरात्रि के मद्देनजर शिवमंदिरों में व्यवस्थाएं

Next Story

ज्योति का हत्यारा अंकित पहुंचा सलाखों के पीछे

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)