झांसी 02 फरवरी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी की । पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी जिसमें झांसी से एक बार फिर से पार्टी ने अनुराग शर्मा पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवारी सौंपी है।
झांसी से दूसरी बार भाजपा की उम्मीदवारी मिलने पर अनुराग शर्मा ने खुशी का इजहार करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्शीवाद से मिली जिम्मेदारी बताया और कहा कि भाजपा के शासनकाल में बुंदेलखंड के विकास के लिए कई सौगाते दी गयीं। उन्होंने कहा कि अब अगले कार्यकाल में इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए काम किया जायेगा ताकि क्षेत्र की जनता की उम्मीदों को पूरा किया जा सके।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लगातार विभिन्न सीटों पर समीकरणों को साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। प्रधानमंत्री वाराणसी से चुनाव लडेंगे। महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में अमित शाह गांधी नगर से, राजनाथ सिंह लखनऊ से फिर से ताल ठोकेंगे, अमेठी से स्मृति ईरानी, मथुरा से हेमामालिनी,शिवराज सिंह विदिशा से,मनसुख मंडाविया पोरबंदर से ,जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत और चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी चुनाव लडेंगे।
इस सूची में 28 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। इसके साथ ही 47 युवा उम्मीदवारों पर पार्टी ने दांव लगाया है, यह सभी उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18 और पिछड़ा वर्ग के 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहली सूची मे की गयी है।
टीम वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन