डॉ राम मनोहर लोहिया  की जयंती

लोहिया जी ने समानता और न्याय की लड़ाई लड़ी:अरविंद वशिष्ठ

//

झांसी ।  बुंदेलखंड के झांसी में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया  की जयंती मनाई गई ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सैयद अली ने की।

मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया स्वतंत्र भारत के एक महत्वपूर्ण राजनीतिक नेता थे। उन्होंने अपने जीवन के उन्हतर वर्ष में से 17 वर्ष जेल में काटे लोहिया जी ने रियासतों को मिलाकर राज्य बनाने का विचार पेश किया और हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा बनाने का समर्थन किया।
उन्होंने विधायिका में अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों के लिए 60 प्रतिशत सीटों का आरक्षण बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने समाज में समानता और न्याय की लड़ाई लड़ी एवं गरीबी हटाने पर भी जोर दिया।
छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अयान अली हाशमी ने कहा कि लोहिया जी ने गरीबों के लिए काम किया और लोगों से सड़कों, नहरों और कुओं के निर्माण में मदद करने की अपील की। उनके विचार, कार्य और राजनीति में उनका योगदान छात्रों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह बिग्रेड सैयद अली ने कहा कि राम मनोहर लोहिया एक महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे।  स्वतंत्रता के बाद उन्होंने समाज में समानता और न्याय की लड़ाई लड़ी।
संचालन हैदर अली ने किया आभार मनीष कश्यप ने व्यक्त किया। उक्त अवसर पर अभिषेक दिक्षित, अमित प्रजापत, आशीष बाजपेई, आलोक ठाकुर, सुशील कुशवाहा, आर के अमरया, धन सिंह कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

योगी से मिलकर राजीव सिंह पारीछा ने क्षेत्र की समस्याओं पर कराया ध्यानाकर्षण

Next Story

दिनदहाड़े मासूम के साथ खींचतान और मारपीट,पिता ने की पुलिस से शिकायत

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को