झांसी 28 जून । झांसी के चिरगांव से पकड़े गये तेंदुए को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
वन संरक्षक बुंदेलखंड वृत्त झांसी कैलाश प्रकाश ने आज बताया कि झांसी जिले के चिरगांव ब्लॉक की ग्राम सभा पचार में एक कुंए में गिरे तेंदुए को निकाला गया था। तेंदुए को कुंए से निकालने के बाद पता चला कि उसको चोट है। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इसे इटावा लायन सफारी भेजा गया । तेंदुए के पूरी तरह से स्वस्थ् होने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही चित्रकूट में हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ द्वारा घोषित किये गये रानीपुर टाइगर रिजर्व में तेंदुए को 27 जून को सुरक्षित छोड दिया गया । यह तेंदुए के लिए बहुत बेहतर प्राकृतिक आवास है।
उन्होंने बताया कि तेंदुए या किसी हिंसक जानवर के इंसानी बस्ती मे आने की घटना इस क्षेत्र में कोई आम नहीं है हालांकि काफी अर्से बाद कभी कभी ऐसे वाक्या सामने आ जाते हैं। तेंदुए की इंसानी बस्ती के आस पास आने की सूचना इससे पहले 10 से 12 साल पहले हुई थी। उस समय भी तेंदुए को सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया था।
इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा रहे क्षेत्रीय वनाधिकारी चिरगांव राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि ग्राम सभा पचार में कुंए में गिरे तेंदुए को हमारी पूरी टीम और इटावा सफारी से आये चिकित्सकों की मदद से सुरक्षित निकाला गया। सुरक्षित बचाया गया तेंदुआ छह साल का नर था और उसकी लंबाई लगभग छह से साढे छह फुट के बीच थी। घायल तेंदुए को इटावा लायन सफारी भेजा गया जहां उसका पूरा इलाज किया गया।
इलाज पाकर पूरी तरह से स्वस्थ हुए तेंदुए को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इटावा लायन सफारी चिकित्सकों की मौजूदगी में तेंदुए को लाया गया और 27 जून को चित्रकूट वन प्रभाग के मारकुंडी प्रथम रानीपुर टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। इस दौरान चित्रकूट क्षेत्र के क्षेत्रीय वनाधिकारी आर के जैन भी मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन