पेपर-लीक-गैंग-का-सरगना

पेपर लीक गैंग का सरगना चढ़ा एसटीफ व झांसी स्वाट टीम के हाथ

//

झांसी 20 फरवरी। वीरांगना नगरी झांसी में स्वाट  और एसटीएफ की टीम को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक से लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने तक के बड़े मामलों को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना पर शिकंजा कसने में मंगलवार को सफलता मिली।यह व्यापम घोटाले का भी मुख्य आरोपी था।

पेपर-लीक-गैंग-का-सरगना
इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक से लेकर सॉल्वरों की मदद से प्रश्नपत्र हल कराकर अभ्यर्थियों को पास कराने के बड़े मामलों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना अमिताभ रावत को स्वाट झांसी और एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि अमिताभ मध्यप्रदेश के मुरैना कर रहने वाला है और 2017 व्यापम घोटाले का भी यह मुख्य आरोपी था । इस मामले में अमिताभ को पांच साल की सजा हुई थी । लगभग तीन साल तक जेल में रहने के बाद यह जमानत पर रिहा हुआ था।पूछताछ के दौरान अमिताभ ने अपने सहयोगियों के रूप में जिन नामों को खुलासा किया है उन सभी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
अमिताभ को जेल भेजा रहा है।

बताया जा रहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़े घाटालों को अंजाम देने वाला अमिताभ का गैंग एसएससीजीडी परीक्षा में पेपर लीक कराने की फिराक में था  लेकिन यह गैंग अपने मकसद में कामयाब हो पाता इससे पहले ही स्वाट और एसटीएफ टीम के हत्थे चढ़ गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जनपद स्तरीय निवेश कार्यक्रम में झांसी में विकास को धरातल पर उतारने के प्रयासों की मिली झलक

Next Story

नगर निगम की महिला क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)