सेवामित्र" वेबपोर्टल एवं वकील का शव

घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वकील का शव, हत्या की आशंका

//
झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र के तालपुरा में एक बुर्जुग वकील का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गयी।
 वकील का शव
पुलिस के अनुसार पूर्व एडीजीसी रह चुके भान प्रकाश सरवरिया का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। जिस मकान में श्री सरवरिया किराये से रहते थे उसी मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारों ने 112 पर मामले की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ साथ पुलिस के आला अधिकारी तथा फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाये। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया हत्या का मामला नजर आ रहा है हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।
 वकील का शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग वकील किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही नंदनपुरा आवास विकास से मौके पर पहुंचे मृतक के बेटी-दामाद ने हत्या किये जाने का शक जताया है।
 वकील का शव
मौके पर पहुंचे एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा तालपुरा मोहल्ले में 62 वर्षीय भान प्रकाश सरवरिया की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हुई है। गहनता से मौका मुआयना किया जा रहा है, उनकी मौत संदेहास्पद है। जांच की जा रही है और जो भी विषय आगे सामने आयेंगे उसके बारे में अवगत कराया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कैट व्यापारियों के लिए संसद में हुआ विशेष दौरा

Next Story

रंग दे परिधान तिरंगे के सम्मान में स्कूली छात्रों ने किया झांसी दुर्ग पर कार्यक्रम

Latest from Jhansi