वकील हत्या खुलासा

वकील हत्या खुलासा: लचर पैरवी बनी मौत का कारण ,हत्यारोपी गिरफ्तार

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र में वकील भान प्रकाश सिरवईया मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी सचिन वर्मा (26) को आज गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस के अनुसार वकील भान प्रकाश हत्या मामले में आरोपी सचिन वर्मा निवासी कुरियन मोहल्ला तालपुरा c नवाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

वकील भान प्रकाश का शव उसके तालपुरा स्थित किराए के मकान से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया था और पुलिस ने हत्या का शक जताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्ट्रेंगुलेशन (गला घोटना) बताया गया था। ऐंठ पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर स्वाट  और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू की थी।

जांच में हत्या के आरोपी के रूप में सचिन वर्मा का नाम प्रकाश में आया था जिसके बाद से पुलिस ने उसकी धर पकड़ के लिए कोशिश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सचिन को आज नवाबाद थाना क्षेत्र के किसान बाजार चौराहे से कानपुर चुंगी जाने वाले रास्ते पर पशु चिकित्सालय के पास से गिरफ्तार कर लिया।

सचिन को गिरफ्तार कर की गई पूछताछ में उसने बताया कि 2021 में वह 17 साल की युवती के साथ प्रेम प्रसंग में था और शादी भी करना चाहता था लेकिन युवती की बहन के द्वारा उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया था इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था ।उसके मामले की पैरवी वकील भान प्रकाश ही कर रहे थे।

सचिन का कहना है कि वकील भान प्रकाश ने उसके मुकदमे में बहुत ही लचर पैरवी की और धीरे-धीरे उससे बहुत सारा पैसा भी ऐंठ लिया इतना ही नहीं उसने सचिन की मोटरसाइकिल भी रख ली थी । भान प्रकाश की इस ढिलाई के कारण उसके खिलाफ अदालत से वारंट भी जारी हो गया था। ठीक से पैरवी न होने के कारण उसके मुकदमे की सुनवाई की अगली तारीख 19 सितंबर को लगी है जिसमें उसे सजा होने वाली है।

वकील भान प्रकाश की लचर पैरवी से सचिन बेहद नाराज था और इसी नाराजगी के चलते उसने भान प्रकाश की गला दबाकर हत्या कर दी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को रक्षाबंधन पर्व पर दीं हार्दिक शुभकामनाएं

Next Story

झांसी में ऑनर किलिंग का मामला: भाई ने दिया बहन और उसके प्रेमी की हत्या को अंजाम

Latest from Jhansi