ललितपुर 11 फरवरी। ललितपुर के कोतवाली तालबेहट अंतर्गत राजमार्ग-44 पर स्थित ग्राम टेटा के पास पानी से भरे नाले में शनिवार को एक युवक का शव व उसकी बाइक मिलने से सनसनी फैल गई।
राहगीरों ने जब नाले में बाइक और युवक का शव देखा तो सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तेरई फाटक चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व युवक के शव व बाईक को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला।
मृतक के पास मिले कागजातों के अनुसार उसकी शिनाख्त राधे बिट्ठल (45) पुत्र रामबरन बिट्ठल निवासी ग्राम ढिमनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में की गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज उसके परिजनों को सूचना दे दी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन