ललितपुर 18 सितम्बर । बुंदेलखंड के ललितपुर में सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मुहल्ला नेहरू नगर में आज एक युवक की मोहल्ले के ही लोगों ने आपसी रंजिश के चलते लाठी, डंडों व सरियों से पीट पीट कर हत्या कर दी ।
मृतक की मां पार्वती पत्नी पन्नालाल ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते रविवार को मोहल्ले में ही रहने वाले महेंद्र पुत्र लखन उसके घर आए और उसके 23 वर्षीय पुत्र किशन को कहीं ले गए, जिसके बाद उसका पुत्र वापस आ गया। उसके बाद मुहल्ले के ही निवासी नंदराम, चक्रलाला अपनी पुत्री के साथ उसके घर पर आए और वहां पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे, तब मोहल्ले वासियों के हस्तक्षेप करने के बाद वह लोग वहां से चले गए।
इसके उपरान्त आज बड़ी सुबह मोहल्ले के निवासी सुरेंद्र महाराज एवं चक्रलाला के साथ नन्दराम, उसका पुत्र असरफी, उसकी पत्नी व दो अज्ञात व्यक्तियों ने आकर किशन को घर के बाहर पकड़ लिया और लाठी-डंडों व सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे किशन लहू लुहान होकर जमींन पर गिर गया, उसके बाद भी सभी ने धारदार हथियार से उसे कई जगह मारा। शोर शराबे की आवाज सुनकर जब तक मोहल्ले वाले दौड़कर आये, तब तक सभी लोग उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसके पुत्र किशन को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये, जहां परीक्षणोपरान्त चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, सदर कोतवाल हरिश्चंद्र सहित दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पूरे मामले की जांच करने के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने वहां मौजूद परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया व सदर कोतवाली पुलिस ने मृतक की मां द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी।
सं, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन