ललितपुर 20 सितम्बर । बुंदेलखंड के ललितपुर में पर्लवाइन इण्टरनेशनल डिजिटल बैंक के नाम से फर्जी चिट फंड कंपनी बनाकर निवेशकों का रुपया हड़पने वाली महिला को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम देवगढ़ रोड नेहरू नगर निवासी गुलाब सिंह पुत्र सुख सिंह द्वारा की गयी शिकायत में बताया गया कि अभियुक्ता आशा जैन 50 वर्ष पत्नी अरविन्द जैन निवासी थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम डूमरा मोहल्ला वार्ड नम्बर 10 व हाल निवासी कोतवाली सदर अंतर्गत पुरानी पुलिस चौकी वाली गली गाँधी नगर नई बस्ती द्वारा धोखाधडी करके पर्लबाईन इन्टर नेशनल डिजिटल बैंक के नाम से चिट फंड कंपनी में पैसा जमा कराया था। उसने बाईस सौ पचास रूपये जमा करवाकर पांच वर्ष बाद कुल आठ किश्तों में बत्तीस लाख रूपये देने का वादा करके धनराशि जमा कराई व जब उससे रूपये मांगे, तो देने में टाला मटोली कर रही है।
