महिला गिरफ्तार

ललितपुर : फर्जी चिट फंड कंपनी बनाकर निवेशकों के रूपये हड़पने वाली महिला गिरफ्तार

/

ललितपुर 20 सितम्बर । बुंदेलखंड के ललितपुर में  पर्लवाइन इण्टरनेशनल डिजिटल बैंक के नाम से फर्जी चिट फंड कंपनी बनाकर निवेशकों का रुपया हड़पने वाली महिला को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक ने इस संबंध में जानकारी  देते हुए बताया कि सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम देवगढ़ रोड नेहरू नगर निवासी गुलाब सिंह पुत्र सुख सिंह द्वारा की गयी शिकायत में बताया गया कि अभियुक्ता आशा जैन 50 वर्ष पत्नी अरविन्द जैन निवासी थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम डूमरा मोहल्ला वार्ड नम्बर 10 व हाल निवासी कोतवाली सदर अंतर्गत पुरानी पुलिस चौकी वाली गली गाँधी नगर नई बस्ती द्वारा धोखाधडी करके पर्लबाईन इन्टर नेशनल डिजिटल बैंक के नाम से चिट फंड कंपनी में पैसा जमा कराया था। उसने बाईस सौ पचास रूपये जमा करवाकर पांच वर्ष बाद कुल आठ किश्तों  में बत्तीस लाख रूपये देने का वादा करके धनराशि जमा कराई व जब उससे रूपये मांगे, तो देने में टाला मटोली कर रही है।

शिकायत पर मामला कोतवाली सदर में पंजीकृत कर लिया गया व अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपनेे अन्य साथियों के साथ कम समय में अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य से संगठित गिरोह बनाकर पर्लवाइन इण्टरनेशनल डिजिटल बैंक चिट फंड कंपनी की बनायी। इसके बाद अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए जगह जगह सेमीनार आयोजित किये, जिसमें लोगों को लुभावनी स्कीम के बारे में बताते थे साथ ही सोशल मीडिया पर कम्पनी के बारे में प्रचार प्रसार करते थे, जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग हमारी कम्पनी से जुड़ सकें ।
 लोगों को विश्वास दिलाने के लिए अपनी अपनी आईडी भी जनरेट की थी व योजनाबद्ध तरीके से लोगों को गुमराह कर बाईस सौ पचास रुपये की धनराशि जमा कराने पर आईडी नम्बर देते थे और पांच वर्ष बाद आठ किश्तों में बत्तीस लाख रुपये देने का वादा करते थे। इस प्रक्रिया में समय की कोई बाध्यता नहीं रखी गयी थी व नेटवर्किग के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर धन अर्जित करते थे व अर्जित धन का निवेश अलग-अलग जगह पर किया गया । सभी लोग अर्जित धन को अपने ऐशो आराम व अन्य आवश्यक जरुरतों में खर्च करते थे। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया।
सं वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रपटे पर तेज बहाव में बहने से बचे युवक

Next Story

झांसी: मोठ तहसील के लिपिक के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश

Latest from Jhansi