ललितपुर 22 नवम्बर । बुंदेलखंड के ललितपुर में बुधवार को स्कूटी से कोचिंग जा रही 12वीं की एक छात्रा की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई।

कोतवाली महरौनी नगर के शिवाजी नगर निवासी अधिवक्ता अमर सिंह तोमर की पुत्री दिव्या सिंह (18) बुधवार को स्कूटी से कोचिंग जाने के लिए निकली थी।
जब वह बानपुर चौराहे के निकट पहुंची ही थी, तभी टीकमगढ़ की तरफ जा रहे गेंहू से भरे ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी,जिससे दिव्या स्कूटी सहित ट्रॉली के नीचे आ गई और कुचल कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे व परिजनों सहित नगरवासियों ने विरोध प्रकट करते सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी लगने पर एसडीएम महरौनी व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया , तब जाम खुल सका।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है व मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सं , वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
