यात्री बस टकरायी मकान से

ललितपुर: यात्री बस टकरायी मकान से, 31 यात्री हुए घायल

ललितपुर 12 अक्टूबर। बुंदेलखंड के ललितपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित मकान से टकरा गई, जिससे 31 सवारियां घायल हो गईं, जिनमें 14 की हालत गंभीर है।

बताया जा रहा है कि थाना मड़ावरा से ललितपुर आ रही यात्री बस जब महरौनी, मड़ावरा मार्ग पर स्थित ग्राम कुआंघोषी के पास स्थित पेट्रोल पम्प के सामने पहुंची थी, तभी आगे आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान के चबूतरे के ऊपर चढ़ते हुए मकान से जा टकराई।

इस दुर्घटना में  बस में सवार प्रीतम (23) पुत्र प्रेम नारायण निवासी साडू माल अमर (16) पुत्र भूपेंद्र निवासी ग्राम समोकर, राजा भैया (35) पुत्र खेलन समोकर अनु (28) पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम मैनवारा, गायत्री यादव (25) पुत्री पप्पू यादव निवासी ग्राम मड़ावरा, संदीप (24) पुत्र पप्पू यादव पप्पू यादव (54) पुत्र सुरेंद्र, रविंद्र (22) पुत्र आसाराम निवासी ग्राम रखवार ,संदीप (32) पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम मड़ावरा, सुरेश कुमार पुत्र रामसेवक ,मंजू देवी पत्नी सुरेश, रतन सिंह पुत्र सुखबेल, चांदनी पुत्री संतोष सेन ग्राम मड़ावरा, मुन्नी पत्नी नाथू ग्राम मड़ावरा, अर्जुन पुत्र अजीत ग्राम मड़ावरा ,सौम्या पुत्री संतोष ग्राम सैदपुर, रीत पत्नी सुमित ग्राम सैदपुर ,शोभा पिता सुमित ग्राम सैदपुर आदि यात्री घायल हो गये।

सभी को उपचार हेतु 108 एम्बूलेन्स की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में भर्ती कराया गया व चौदह यात्रियों की हालत गम्भीर होने से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया  गया। घायल हुए यात्रियों ने बताया कि बस में साठ से अधिक सवारियां सवार थीं व बस तेज रफ्तार से चल रही थी।

घटना की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी महरौनी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना व उनका उचित तरीके से इलाज करने हेतु चिकित्सकों को निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी ने बताया कि यात्री बस में सवार 31 सवारियां घायल हुई हैं,जिनमें चौदह की हालत गम्भीर होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

सं, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दुर्गा उत्सव महासमिति ने प्रशासन को बतायी आयोजन में होने वाली परेशानियां

Next Story

पॉक्सो एक्ट व महिला उत्पीड़न के दोषियों को सजा दिलाने के लिए झांसी प्रशासन हुआ सख्त

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)