पत्नी को लगाई आग

ललितपुर: पति ने पत्नी को लगाई आग,हालत गम्भीर

/

ललितपुर 26 मई। बुंदेलखंड के ललितपुर में थाना मडावरा अंतर्गत ग्राम  रनगांव निवासी रामसिंह ने  पत्नी जसोदा को आपसी कलह के चलते शुक्रवार को केरोसिन डालकर आग लगा दी जिससे वह  गम्भीर रूप से घायल हो गई।

घायल महिला को उपचार के लिए मडावरा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन हालत गम्भीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां जसोदा ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे जलाया है।

हालत अत्यंत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे  प्रारंभिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

डेस्क

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अजब गजब हाल, गोदाम में लगी आग बुझाने पहुंची सूखी दमकल गाड़ी

Next Story

झांसी के ऐतिहासिक विकास में नहीं रहने देंगे कोई कसर: बिहारी लाल आर्य

Latest from अपराध