अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

ललितपुर :25 लाख के गांजे सहित चार अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

/

ललितपुर 19 अगस्त । बुंदेलखंड के ललितपुर में पुलिस ने 25 लाख रूपये की कीमत के गांजे सहित चार अन्तर्राज्यीय तस्करों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने  पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना बानपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा  मुखबिर की सूचना पर गाईयाघाट से अभियुक्त अंकित पुत्र दिलीप कुमार द्विवेदी 24 वर्ष निवासी ग्राम बिनौरा थाना कोटरा जनपद जालौन, मोहन पटेल पुत्र रामानन्द पटेल 21 वर्ष निवासी ग्राम मडवाँ बम्हौरी थाना  लहचूरा जनपद झांसी, शत्रुधन पुत्र रामानंद पटेल 28 वर्ष निवासी ग्राम मडवाँ बम्हौरी थाना लहचूरा जनपद झांसी, रूप सिंह पुत्र हीरालाल 28 वर्ष निवासी मुहल्ला अलपायी थाना  मऊरानीपुर जनपद झांसी को गिरफ्तार कर उनकी होण्डा सिटी कार से दो प्लास्टिक की बोरी में 42 पैकेट व खुले हुये 10 पैकेट तथा  कार से दो प्लास्टिक की बोरी में  41 पैकेट व दोनों गाड़ियों से कुल 95 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ ।

गिरफ्तार तस्करों ने  बताया कि वह चार पहिया वाहनों से नशीले पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी के लिये प्रयुक्त कार से उड़ीसा राज्य से जिला टीकमगढ़ मध्य व उत्तर प्रदेश के सुनसान रास्तों से वाहनों द्वारा अन्य जनपदों में अवैध गांजा की तस्करी करते हैं तथा पुलिस के पकडे़ जाने के भय से पुलिस को धोखा देने के लिये कारों की नम्बर प्लेटों को बदलते रहते है।

तस्करों के पास 25 लाख रुपये कीमत की 95 किलो 700 ग्राम होण्डा सिटी व स्विट डिजायर कार, चार मोबाइल फोन, दो भारत निर्वाचन कार्ड, 7 एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक चैक बुक, दो नम्बर प्लेट व सत्ताइस सौ रुपये बरामद हुये। गिरफ्तार किये गये  चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

सं, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उदयपुर-खजुराहो ट्रेन के इंजन से निकला धुंआ,टला बड़ा हादसा

Next Story

आम आदमी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ ने लगाया मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)