किसान की मौत

ललितपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत

/

ललितपुर 06 जुलाई । बुंदेलखंड के ललितपुर में थाना महरौनी अंतर्गत एक किसान की  गुरूवार को गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी।

पथराई गांव निवासी  जगदीश (45 ) पुत्र हल्के यादव आज दोपहर खेत में बुवाई कर रहा था, अचानक मौसम खराब हो गया । जगदीश इस दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल गया । जब ग्रामीणों ने देखा, तो सूचना परिजनों को दी।

परिजन उसे उपचार हेतु महरौनी  स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में कई प्रस्ताव किये गये परित

Next Story

नेशनल के लिए चयनित यूपी की बालक बॉक्सिंग टीम में झांसी के अदनान ने बनायी जगह

Latest from कृषि

वैश्विक वानिकी अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन व कृषि-वानिकी पर हुआ गहन मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान केंद्र–कृषि

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के कौशल विकास को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शासकीय कर्मचारियों के

झांसी के कृषि विश्वविद्यालय में देश के 175 वैज्ञानिकों ने दलहनी फसलों पर किया मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित 30वीं अखिल भारतीय समन्वित