ललितपुर 06 जुलाई । बुंदेलखंड के ललितपुर में थाना महरौनी अंतर्गत एक किसान की गुरूवार को गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पथराई गांव निवासी जगदीश (45 ) पुत्र हल्के यादव आज दोपहर खेत में बुवाई कर रहा था, अचानक मौसम खराब हो गया । जगदीश इस दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल गया । जब ग्रामीणों ने देखा, तो सूचना परिजनों को दी।
परिजन उसे उपचार हेतु महरौनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन