बाइक सवार की मौत

ललितपुर : देवर ने की भाभी की जघन्य हत्या

/

ललितपुर 09 फरवरी।  ललितपुर के बानपुर थानाक्षेत्र में आज एक व्यक्ति के अपनी भाभी की जघन्य हत्या करने का मामला प्रकाश में आया।

पुलिस ने बताया कि बानपुर थाना क्षेत्र निवासी वंदना (26) की आज उसके देवर रामराजा उर्फ भज्जू ने नुकीली खूंटी से हमला कर  जघन्य हत्या कर दी। आज सुबह वंदना अपने घर पर अकेली थी ,उसका पति वीरसिंह  पास के ही बजाज पावर प्लांट मे मजदूरी करने गया हुआ था और उसके सास-ससुर अन्य परिजनों के साथ अपने खेत पर गए हुए थे

इसी दौरान रामराजा अपने भाई वीरसिंह के घर पर आया और उसकी भाभी से किसी बात पर कहासुनी हो गयी। इसी बीच  आक्रोशित होकर उसने जमींन में गड़े हुए जानवरों को बांधने वाली नुकीली खूंटी को उखाड़ कर भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने खूंटी को भाभी के पेट और सीने पर मारकर उसे लहूलुहान कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया व मौके से भाग गया।

मारपीट के दौरान वंदना की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पड़ोसी मौके पर पहुंचे व खेत पर जाकर घायल महिला के ससुर को जानकारी देकर उसके पति को फोन पर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर सभी परिजन घर पहुंचे और घायल महिला को लहूलुहान हालत में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गये, जहां परीक्षणोपरान्त चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष बानपुर जय प्रकाश चौबे सदर कोतवाली पुलिस के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे व मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर हत्यारे देवर रामराजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीेमें गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जिलाधिकारी ने लापरवाह छह अधिकारियों के रोके वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

Next Story

गौशालाएं बन गयीं हैं कमाई का ज़रिया: उमा भरती

Latest from अपराध