ललितपुर 24 दिसंबर (वार्ता) सिक्किम में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में शहीद हुए सेना के 16 जवानों में ललितपुर जिले के सौजना थाना निवासी जवान चरण सिंह भी शामिल हैं।
चरण सिंह के चाचा किशोर सिंह ने बताया कि चरण सिंह से कल सुबह सात बजे ही उनकी पत्नी संध्या की बात हुई थी। वह बच्चों के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित थे और बच्चों का जन्मदिन अच्छी तरह से मनाने को कहा था। इसी को लेकर दिन भर घर में तैयारी चल रही थी लेकिन देर शाम को चरणसिंह की मौत ही खबर ने घर में मौत का सन्नाटा पसार दिया।
चरण सिंह के भाई अमर सिंह ने बताया कि कल शाम हुई इस दुर्घटना में चरण सिंह के शहीद होने की सूचना सेना की यूनिट द्वारा उन्हें फोन पर दी गयी। थाना सौजना कस्बा के मोहल्ला ठकरास निवासी हुकुम सिंह का बेटा चरण सिंह (39) वर्ष 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था । वह 26 नायक यूनिट में सिक्किम में तैनात था।
परिजनों के मुताबिक चरण सिंह परिवार में पत्नी संध्या और दो छोटे जुड़वा बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि चरणसिंह के विवाह के कई वर्ष बाद उसके घर जुडवां बच्चों (एक लड़का और एक लड़की) का जन्म हुआ था। कल जिस समय चरणसिंह को लेकर खबर मिली उस समय घर में दोनों बच्चों के जन्मदिन की तैयारी चल रहीं थीं। बच्चों का कल ही तीसरा जन्मदिन था लेकिन बच्चों की तीसरी सालगिरह के दिन ही पिता का साया सिर से उठ जाने की जानकारी परिजनों को मिली, इसके बाद तो घर में छाया खुशियों का माहाैल मातम में बदल गया।
सूचना मिलते ही देर शाम थाना अध्यक्ष संदीप सिंह सेंगर चरण सिंह के घर पहुंचें और घटना के संबंध में जानकारी ली।
परिजनों के मुताबिक करीब दो माह पहले चरण सिंह अवकाश पर एक माह के लिए आये थे। गांव में कुछ काम होने पर उन्होंने अवकाश एक माह के लिए बढ़ा लिया था । वह एक दिसंबर को सिक्किम के लिए रवाना हो गये थे।
वैभव सिंह