कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव

द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव

//

झांसी 04 अगस्त । झांसी स्थित  द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ,जिसमें विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इन प्रस्तुतियों में  छोटे-छोटे नन्हे -नन्हे बच्चे राधा कृष्ण की पोशाक में उपस्थित हुए। बच्चों ने भगवान के प्रकट होने से लेकर उनके बाल- लीलाओं की सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी।

कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव

मटकी फोड़ का आयोजन किया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने पिरामिड बनाकर ऊंची मटकी को फोड़ा और समाज को इस कार्यक्रम द्वारा सुंदर संदेश दिया।  छात्र-छात्राओं ने नंद बाबा द्वारा नदी पार कर दृश्य प्रस्तुत किया।

छात्राओं द्वारा माखन चुराते हुए श्री कृष्ण की बाल रूप की झांकी प्रस्तुत की है। बच्चों ने श्री कृष्ण, रुक्मणी, राधा, मीरा के रूप में शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम  के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि हुई इस कार्यक्रम को बड़ी उत्साह से अनुशासन के साथ संपन्न कराया गया। जिसमें सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ कार्यक्रम में जोर-शोर से भाग लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य  अरिंदम घोष, सीनियर कोऑर्डिनेटर  मोंटी इंजीनियर, जूनियर कोऑर्डिनेटर  सुरभि सुहाने, शिक्षक गण अंजू गुप्ता, मीनाक्षी सोनी, कल्पना गुप्ता, अलका,  प्रियंका, अंजलि, सानिया, मंतशा, निशा, शालिनी, प्रियंका गुप्ता, आकांक्षा,यासमीन ऋतुल,आसी, धीरज, खुशी दीक्षा, अनामिका, साइन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शुरू हुई सिविल सर्विसेज़ की नि:शुल्क कोचिंग

Next Story

शांतिपूर्ण तरीके से मनायें त्योहार,नियमों का रखें विशेष ध्यान: रविंद्र कुमार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)