गौरी शंकर बिदुआ

जानिए ,,,झांसी सदर विधायक के बाद अब किसने उठायी अवैध खनन पर उंगली

/

झांसी 14 दिसंबर। झांसी में अवैध खनन को लेकर सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रशासन के रवैये पर उठायी गयी उंगली के बाद अब किसान रक्षा पार्टी ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर बिदुआ ने अवैध खनन के कारण किसानों को होने वाले नुकसान पर आवाज उठायी है।

श्री बिदुआ ने कहा कि  प्रशासन की मिली भगत से जिस तरह से यहां की नदियों को छलनी करके खनिज का अवैध खनन और दोहन किया जा रहा है इसको मुख्यमंत्री को सीधे संज्ञान में लेना चाहिए । बुंदेलखंड के खनिज को लूटने की बात और किसानों की फसल को रोदने की बात दबंगों द्वारा खेती को चौपट करने की बात किसान रक्षा पार्टी हमेशा से उठाती रही है लेकिन सरकार ने कभी इस गंभीर विषय को गंभीरता से संज्ञान में नहीं लिया है ।

उन्होंने कहा कि अब तो किसानों के उत्पीड़न और खनन के अवैध दोहन की बात सत्ताधारी पार्टी के झांसी विधायक रवि शर्मा ने भी उजागर करके प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह अवैध खनन जनपद झांसी में ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड के अन्य जिलों में भी अवैध खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है । उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस अवैध खनन में संलिप्त सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित थाने के थानाध्यक्षों की जवाबदेही तय की जाए और उस कार्रवाई से जनता को अवगत कराया जाए, जिससे बुंदेलखंड के भोले-भाले किसानों को ठगने का सिलसिला बंद हो सके ।

किसान नेता ने मांग की कि इसके अलावा जिन क्षेत्रों में जुए के फड और शराब की अवैध फैक्ट्रियां चल रही है ,उस क्षेत्र के थाना प्रभारियों से भी जवाब तलब किया जाए और की गई कार्रवाई से आम जनता को सूचित किया जाए ।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डबल मर्डर केस का खुलासा: जमीन को लेकर मनमुटाव बना हत्या की वजह

Next Story

गायक अमय डबली ने झांसीवासियों के लिए यादगार बनायी विजय दिवस की शाम

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से