झांसी l झांसी की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की गोली मारकर फरार हुए 25 हज़ार के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया हैl


थाना नवाबाद व थाना बरुआसागर पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलाह कारतूस भी बरामद किया है l
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि महिला हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुकेश झा के भगवन्तपुरा रोड पर करगुवाँ जी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर होने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी ,प्राप्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी के दिखने पर पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी l पुलिस की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, इससे वह घायल हो गया।

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्यार में धोखा मिलने पर उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में ला रही है।
पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त मुकेश झा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
