झांसी 26 नवंबर। झांसी जनपद के टहरौली थानाक्षेत्र में खिल्लावारी गांव से अपह्रत छह साल की बच्ची को सुरक्षित बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक सदर (एसपी सिटी) राधेश्याम राय ने आज बताया कि खिल्लावारी गांव के निवासी अशोक कुमार अहिरवार की छह साल की नाबालिग बेटी के अपहरण की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही मामला दर्ज कर बच्ची की खोजबीन के लिए टीमें गठित की गयीं। पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए बच्ची की खोजबीनशुरू की। इसी दौरान जानकारी मिली कि चिरगांव रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्धों को देखा गया है जिसके बाद पुलिस ने चिरगांव और झांसी रेलवे स्टेशन पर पुलिस और जीआरपी को सर्तक किया। आखिरकार बच्ची को अपहरणकर्ता के साथ झांसी रेलवे स्टेशन पर पुलिस और जीआरपी की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना की जानकारी देते हुए श्री राय ने बताया कि आरोपी अपहरणकर्ता अशोक उर्फ शोधी अहिरवार निवासी देवरीसिंह पुरा मऊरानीपुर अशोक अहिरवार के पड़ोसी का रिश्तेदार है। वह जब अशोक के घर आया तो उसने खुद को अशोक के पड़ोसी सीताराम का रिश्तेदार बताया। सीताराम से मिलने के लिए वह अशाेक की बेटी को लेकर निकला लेकिन रास्ते में ही वह बच्ची को लेकर फरार हो गया। बच्ची के घर नहीं आने से परेशान अशोक ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी ,जिसके बाद तुरंत टीमों का गठन कर बच्ची की तलाश शुरू की गयी।
रात भर पुलिस टीमें बच्ची की तलाश में लगी रहीं । आज दोपहर में बच्ची के बारे मे सूचना मिलने के बाद आरोपी अपहरणकर्ता को बच्ची के साथ झांसी रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया।
श्री राय ने बताया कि आरोपी से की गयी प्रारंभिक पूछताछ में उसने यही बताया है कि वह बच्ची को दिल्ली लेकर जा रहा था। बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
वैभव