जिला स्तरीय सीनियर महिला हाॅकी प्रतियोगिता

खेलो इण्डिया सेन्टर ने जीता जिला स्तरीय सीनियर महिला हाॅकी प्रतियोगिता का खिताब

//

झांसी 03 मार्च। बुंदेलखंड के  झांसी में मेजर ध्यान चन्द एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम में क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी  के तत्वावधान में खेला गया जिला स्तरीय सीनियर महिला हाॅकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज खेलो इण्डिया साई सेन्टर ने जीता ।

खेल निदेशालय उ0प्र0 के निर्देशानुसार खेली जा रही जिला स्तरीय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खेलो इण्डिया साई सेन्टर ने विद्यावती ग्रुप आफ इन्टीटयूसन टीम को 2-0 से पराजित कर  खिताब अपने नाम कर लिया ।

जिला स्तरीय सीनियर महिला हाॅकी प्रतियोगिता

फाइनल मैच में खेलो इण्डिया साई सेन्टर की ओर से पाॅचवे मिनट मे वैष्णवी ने गोल कर अपनी टीम को शुरूआती बढ़त दिलायी । मैच के  20 र्वे मिनट मे अनिष्का सैनी ने अपनी टीम के लिये दूसरा गोल किया । मैच के एम्पायर शुभाॅकर एव अजीत रहे, जबकि टेक्नीकल टेबुल पर  अशोक चन्द ओझा व  सुनिता तिवारी रही।
फाइनल मुकाबले के दौरान वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी इब्राहिम खॅान, भूपेन्द्र सिंह सेगर, डा0 अनिल कुमार दुबे,  मनोज यादव,  सुषमा कुमारी,  बृजेन्द्र यादव, वरिष्ठ क्रिकेटर  विकास उपाध्याय, एन0आई0एस प्रशिक्षक विकास वेन्दया आदि उपस्थित रहें। अन्त में प्रतियोगिता समाप्ति के उपरान्त श्री सुरेश बोनकर, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों व उपस्थित जनमानस का आभार व्यक्त किया गया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

फसल बरबादी पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेसी

Next Story

रवि शर्मा और राजीव सिंह पारीछा ने किसानों के हित में लिखा योगी को पत्र

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)