राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी

कला सोपान और सृजन क्लब 21 से 24 जून तक गोवा में आयोजित करेगा राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी

/

झांसी 05 जून।  झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का कला सोपान और सृजन दी ड्राइंग एंड पेंटिंग क्लब  21 से 24 जून तक गोवा में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है।

कला सोपान की अध्यक्ष डॉ. श्वेता पांडेय ने आज बताया कि कला सोपान विगत कई वर्षों से देश के विभिन्न हिस्सों में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष सप्तम सोपान का आयोजन किया जा रहा है। यह चित्रकला प्रदर्शनी सृजन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गोवा में आयोजित होगी। कला में रुचि रखने वाले कलाकार अपनी कृति को प्रदर्शित करने के लिए 08 जून तक पंजीयन करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि  कला प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए कला कृति मौलिक और स्वनिर्मित होनी चाहिए। कलाकृति के आकार की कोई बाध्यता नहीं है.
कलाकृति एक से दुसरे स्थान तक ले जाने में सुविधाजनक होनी चाहिए। कलाकृति किसी भी माध्यम में बनाई जा सकती है तथा कलाकृति फ्रेम सहित होनी चाहिए।

डॉ. पांडेय ने बताया कि  प्रतिभागी को अपनी कलाकृति को प्रदर्शनी स्थल तक ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी स्वयं की होगी। दिनांक 20 जून 2023 को दोपहर 12 बजे तक कलाकृति को  प्रदर्शनी स्थल तक पहुँचाना अनिवार्य है।

सृजन क्लब के सह समन्वयक एवं कला सोपान के सचिव  डा. उमेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी तीन दिवसों तक आयोजित की जाएगी. अतः कलाकृतियों को तीसरे दिन ही निकाला जा सकता है। कलाकृति का मूल्य कलाकार स्वयं निर्धारित करेगा. उन्होंने बताया कि  प्रदर्शनी के लिए निर्धारित शुल्क के अंतर्गत कलादीर्घा शुल्क, कैटलाग प्रकाशन एवं अन्य व्यय शामिल किया गया है। प्रतिभागी अपने आने-जाने, रुकने और खाने की व्यवस्था स्वयं करेंगे। एक एंट्री फीस में केवल दो कृतियों को प्रदर्शित किया जा सकेगा। इससे अधिक करने पर नियमानुसार शुल्क देय होगा। इसके साथ ही कलाकृति वर्ष 2021 से पूर्व की निर्मित नहीं होनी चाहिए। प्रतिभागी कलाकारों की दो कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा. कलाकार अपनी एक कलाकृति को लोक कला में निर्मित कर सकते हैं।

इस चित्रकला प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए 08 जून तक पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीयन के लिए प्रदर्शनी की संयोजक डॉ श्वेता पाण्डेय से 9935032832, डॉ. उमेश कुमार 8127529762 पर संपर्क किया जा सकता है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब बैनामे में नाम चढाने को नहीं काटने होंगे तहसील के चक्कर:जिलाधिकारी

Next Story

जालौन: नदी में डूबी तीन किशोरियां , दो सुरक्षित, एक लापता

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)