ज्योति सिंह

द. अफ्रीका दौरे पर जूनियर महिला हॉकी टीम का हिस्सा बनी झांसी की ज्योति सिंह

///
झांसी 01 फरवरी । हॉकी के जादूगर द्ददा ध्यानचंद की कर्मभूमि झांसी से मैदान पर पसीना बहाकर अपनी प्रतिभा को निखारने वाली  ज्योति सिंह ने आज अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की है।

झांसी की बेटी ज्योति सिंह  के पिता धीरज सिंह परिहार  एक शानदार एथलीट रहे है और भारतीय रेल में कार्यरत है।ज्योति के चयन की ख़बर सुनते ही             नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को प्रीति को दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारतीय जूनियर महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया जबकि रुताजा दादासो पिसल दौरे पर उप-कप्तान होंगी। भारतीय टीम दौरे पर 17 से 25 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका की जूनियर महिला टीम और उनकी ए टीम के खिलाफ मैचों की सीरीज खेलेगी।

ज्योति सिंह

भारत की फॉरवर्ड लाइन में दीपिका सोरेंग, दीपिका, सुनलिता टोप्पो, मदुगुला भवानी, अन्नू और तरणप्रीत कौर शामिल हैं। मिडफ़ील्ड में ज्योति छत्री, मंजू चौरसिया, हिना बानो, निकिता टोप्पो, ऋतिका सिंह, साक्षी राणा और रुताजा दादासो पिसल को मौका दिया गया है। प्रीति, ज्योति सिंह, नीलम, महिमा टेटे और ममिता ओरम दौरे पर भारतीय रक्षा पंक्ति को मजबूती प्रदान करती हैं।

इन 20 खिलाड़ियों के अलावा, अदिति माहेश्वरी, अंजलि बरवा, एडुला ज्योति और भूमि साहू को टीम में चार रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में नामित किया गया है।

भारतीय महिला हॉकी के मुख्य कोच जनेके शोपमैन ने कहा, “ यह दौरा हमारे लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अपने युवा बैच का परीक्षण करने और उन्हें सही प्रकार का प्रदर्शन देने का एक अच्छा अवसर है। प्रगति के संकेत दे रहे खिलाड़ियों के लिए अवसर भी होंगे । हमें दौरे पर अच्छे नतीजे हासिल करने की उम्मीद है।”

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन : शांतिपूर्ण ढंग से हुआ 79. 63 प्रतिशत मतदान

Next Story

कलाकार परिस्थिति को स्वयं के अंदर उतार लेता है: प्रो. मुकेश पाण्डेय

Latest from Jhansi