प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता

जूनियर बालिका कबड्डी: अलीगढ़, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, आज़मगढ़ क्वार्टर फाइनल में

//
झांसी 20 दिसंबर । मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज अलीगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर और आजमगढ़ की टीमों ने क्वार्टर में जगह बनायी।
 प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि  दीप्ति मुखर्जी वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक (स्टेशन ब्रांच) द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। मुख्य अतिथि महोदया को प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी  सुरेश बोनकर एवं उप क्रीड़ा अधिकारी/प्रतियोगिता प्रभारी राजेश कुमार सोनकर ने बुके भेंटकर कर अभिवादन किया।

उक्त प्रतियोगिता राजेश कुमार सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन/ पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की देख-रेख में आयोजित की जा रही है।इस अवसर पर श्री शमीम अहमद उप क्रीड़ा अधिकारी/पर्यवेक्षक अमेठी, जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रेम सिंह यादव, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी, हृदेश कुमार, विकास वैंध्या जिम ट्रेनर, राजा खांन, रिंकू परिहार, ठाकुरदास कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

 प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता
आज खेले गये मैच के परिणाम इस प्रकार रहेः
लीग मैचें के मुकाबलों के परिणाम:
-वाराणसी बनाम बस्ती वाराणसी 32-03 अंकों से विजयी।
-प्रयागराज बनाम मिर्ज़ापुर प्रयागराज 42-19 अंकों से विजयी।
– आजमगढ़ बनाम गोरखपुर आजमगढ़ 31-21 अंकों से विजयी।
– मेरठ बनाम अलीगढ़ मेरठ 44-06 अंकों से विजयी।
– आगरा छात्रावास बनाम मुरादाबाद आगरा छात्रावास 37-05 अंकों से विजयी।
-सहारनपुर बनाम कानपुर सहारनपुर 40-08 अंकों से विजयी।
-वाराणसी बनाम बरेली वाराणसी 41-09 अंकों से विजयी।
नॉक आउट दौर के हुये प्री-क्वार्टर फाईनल मुकाबलों के परिणाम
:अलीगढ़ बनाम आगरा अलीगढ़ 29-26 अंकों से विजयी।
: झॉसी बनाम मिर्ज़ापुर मिर्ज़ापुर 34-30 अंकों से विजयी।
:प्रयागराज बनाम मुरादाबाद प्रयागराज 25-16 अंकों से विजयी।
: बस्ती बनाम आजमगढ़ आजमगढ़ 31-06 अंकों से विजयी।

 प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता
उक्त प्रतियोगिता के दौरान वाराणसी-सोनाली कनौजिया, खुशी सिंह एवं अमृता यादव,
सहारनपुर- शिवानी, अवन्तिका,अन्नू व वर्षा, मिर्जापुर-आंचल मौर्या, रागिनी व काजल, प्रयागराज-तनिष्का व शिल्पी एवं मेजबान झॉसी- नैना, पिंकी, स्वाति, वर्षा ने अपने खेल का सराहनीय प्रदर्शन किया।
तकनीकी चेयरमैन- सुरेश कुमार सिंह अयोध्या।
निर्णायक-सतेंन्द्र कुमार बागपत, मो0 अकरम गाज़ीपुर, पी.के.पाण्डेय प्रयागराज, विनोद कुमार यादव गोरखपुर, अवनिश कुमार राय मऊ, वीरेंद्र पाल वाराणसी, दशरथ पाल वाराणसी, राम पाल वाराणसी, निर्भय चंदौली, किरन पाल मेरठ, अनिल कुमार मेरठ, संदीप कुमार शामली, एहशान आजमगढ़, राहुल कुमार बागपत, हुबलाल मीरजापुर, मनोज कुमार सिंह गाज़ीपुर, धर्मेन्द्र पाल कानपुर, कु0 श्वेता पटेल वाराणसी, कु0 दिव्या वाराणसी।
कार्यक्रम संचालन/आभार-सुरेश बोनकर, प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी।
प्रतियोगिता के क्वार्टर फाईनल, सेमी-फाईनल व फाईनल मैच दिनांक 21दिसंबर को खेले जायेगें तथा प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण समारोह सांयकाल 3.30 बजे से मुख्य अतिथि महोदय के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हॉकी मैच में सेना 11 ने बीएसएफ को दी 4-2 से मात

Next Story

सीनियर पुरूष प्रदेश बॉक्सिंग में झांसी के आजम उल हक ने जीता कांस्य

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)