ललितपुर 12 अगस्त । बुंदेलखंड के ललितपुर में शनिवार की सुबह कार के पेड़ से टकराने से हुई दुर्घटना में कार में सवार युवा पत्रकार सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।
कोतवाली महरौनी निवासी पत्रकार अंशुल दुबे (27) अपने साथी कस्बे के ही निवासी अजीज अली (35 वर्ष), रवि खटीक व नितिन खटीक के साथ किसी कार्य से बीते शुक्रवार की शाम को कस्बा मड़ावरा गए हुए थे व आज शनिवार को सुबह सभी चारों लोग कार से वापिस महरौनी लौट रहे थे।
जब यह लोग महरौनी मड़ावरा मार्ग पर स्थित ग्राम खिरिया लटकन जू के निकट पहुंचे ही थे कि तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई जिससे उसमें सवार सभी चारों लोग घायल हो गए, राहगीरों ने जब देखा तो सूचना डायल-112 को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से महरौनी उच्चीकृत स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अंशुल व अजीज को मृत घोषत कर दिया व दोनों घायलों रवि खटीक तथा नितिन खटीक का उपचार प्रारंभ कर दिया।पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जानकारी लगने पर परिजन मौके पर पहुंच गए।
मृतक अंशुल दुबे अमर उजाला के लिए पत्रकारिता कर चुके हैं व वर्तमान में ललितपुर के एक महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग में पढ़ा रहे थे।
क्षेत्राधिकारी महरौनी ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है व दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन