
यहां एक स्थानीय होटल में ऑन फोकस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 30 से अधिक युवाओं ने अपना हुनर दिखाया। युवाओं ने स्टैंडअप कॉमेडी, गायन, कविता पाठ, शायरी और रँंप पर अपना हुनर दिखाकर समां बांधा। प्रियांक श्रीवास्तव और दिव्यम की कॉमेडी को लोगों ने खूब सराहा, वहीं रैप में भी कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई, शिकाफा और प्रियदर्शनी के गीतों ने जनता को मंत्र मुग्ध कर दिया, उमेश पाल ने बुंदेली कविता से लोगों को खूब हंसाया.